Breaking News

अल्मोड़ा की बेटी प्रांजल ने बढ़ाया जिले का मान, सेना में बनी अफसर

अल्मोड़ा: मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो कठिन से कठिन लक्ष्य भी हासिल हो सकता है। यह कर दिखाया यहां कर्नाटक खोला निवासी प्रांजल कर्नाटक ने। 25 वर्षीय प्रांजल ​अपनी कठिन मेहनत के बल पर सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में पासिंग आउट परेड हुई। जिसमें अंतिम पग भरने के साथ ही प्रांजल ने सैन्य अधिकारी बनकर जिले को गौ​रवान्वित किया है। वही, बेटी को सेना में अधिकारी बनता देख पासिंग आउट परेड में मौजूद उनके माता-पिता व परिजनों की आंखें खुशी से भर आईं।

प्रांजल की प्रारंभिक शिक्षा आर्यन पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से हुई। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय व बीयरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की। प्रांजल पढ़ाई के साथ ही खेल, संगीत, ताइक्वांडो समेत अन्य क्षेत्रों में भी आयाम स्थापित कर चुकी है। राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा वर्ष 2012 में प्रांजल तीलू रौतेली पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी है।

बी.टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रांजल सीडीएस परीक्षा की तैयारी में जुट गई थी। दृढ़ निश्चय व कठिन संघर्ष के चलते उन्होंने पिछले साल ​सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जिसके बाद उन्होंने एक साल तक चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में ट्रेनिंग की। बीते 9 सितंबर को उन्होंने पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरे। प्रांजल मद्रास इंजीनियरिंग कोर, बेग्लुरू में अपनी सेवाएं देंगी।

प्रांजल की माता विद्या कर्नाटक शिक्षिका है। जबकि पिता विनोद कर्नाटक आईटीआई, ढोकाने, नैनीताल में कार्यदेशक के पद पर कार्यरत है। पीओपी में उनके माता-पिता व अन्य परिजन मौजूद रहे। बेटी को स्टार लगाने के दौरान मां-बांप भावुक हो उठे।

​प्रांजल की माता विद्या कर्नाटक ने बताया कि वह अपनी बेटी को सिविल सर्विस में भेजना चाहते थे। लेकिन प्रांजल का बचपन से ही सेना में अफसर बनकर देश सेवा करने का सपना था। बी.टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रांजल दिन-रात अपने सपने को पूरा करने में जुट गई। जिसमें माता-पिता व अन्य सभी परिजनों ने उन्हें काफी प्रोत्साहित और सहयोग किया।

प्रांजल की इस उपलब्धि पर जिले में खुशी की लहर है। सांसद अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी विनीत तोमर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस भूपेंद्र सिंह भोज, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक, उत्तरांचल राज्य बै​डमिंटन संघ के सचिव बी.एस मनकोटी, सीईओ अंबादत्त बलौदी, डीईओ बेसिक अत्रेय सयाना, खंड शिक्षा अधिकारी पी.एस जंगपागी, बीईओ गीतिका जोशी, प्रधानाचार्य जीजीआईसी द्वाराहाट तनुजा जोशी, सुधा पांडे, एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आसिफर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पुष्कर भैसोड़ा, मनोज जोशी, धीरेंद्र कुमार पाठक, डॉ. कैलाश डोलिया, भूपाल सिंह चिलवाल, विनोद कुमार राठौर, प्रभाकर जोशी, विनीता शेखर लखचौरा, रीता दुर्गापाल, मनोरमा जोशी, संजय टम्टा, जगत नेगी समेत कई अन्य लोगों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …