नगर क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती चहलकदमी से लोगों में दहशत
बागेश्वर: सोशल मीडिया के एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक लेपर्ड व कुत्ता एक साथ सीढ़ियों में आगे पीछे घूमते नजर आ रहे है। जिसने भी यह वीडियो देखा वह दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गया।
दरअसल, यह वीडियो बागेश्वर जिले का बताया जा रहा है। यहां एक मॉल की सीसीटीवी फुटेज में लेपर्ड सीढ़ीयों पर वॉक करते नज़र आया है। इस वीडियो में खास बात जो नज़र आ रही है वो है कि एक कुत्ता और एक लेपर्ड साथ में घूम रहा है। दोनों ही मॉल की सीढ़ियों में ऐसे टहल रहें हैं कि जैसे दोनों के बीच काफ़ी गहरी दोस्ती हो।
यह वीडियो देख लोग दंग रह गए। गुलदार व कुत्ते के एक साथ घूमने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वही, मॉल के अंदर गुलदार की चहलकदमी से लोग काफ़ी डरे हुए हैं और साथ ही मॉल में काम करने वाला स्टॉफ भी भयभीत है।
लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर लेपर्ड को पकड़े जाने और आबादी से दूर किसी घने जंगल में छोड़े जाने की मांग की है।