अल्मोड़ा: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, द्वाराहाट में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि भूतपूर्व प्रधानाध्यापक शंकर दत्त तिवारी एवं प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कक्षा 6 की छात्राओं द्वारा संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया पर आधारित गतिविधि प्रस्तुत की। छात्रा कशिश नेगी, पावनी साह, मिहिका हर्बोला ने जयशंकर प्रसाद, रामधारी सिंह दिनकर एवं हरिशंकर परसाई के कविताओं एवं व्यंग्य प्रस्तुत किए।
शिक्षिका माया मेहरा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘कदम मिलाकर चलना होगा’, संगीत शिक्षिका सुरभि पंत ने स्वरचित कविता ‘इंसान ढूँढता हूं’ एवं देवकी जोशी व प्रेमा जोशी ने कबीर के दोहे प्रस्तुत किये।
प्रवक्ता हिंदी डॉ. मंजू रावत ने हिंदी को वैज्ञानिक भाषा बताते हुए हिंदी के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि शंकर दत्त तिवारी ने हिंदी के महत्व को आदिकाल से लेकर आधुनिक काल तक विस्तार से बताया। अपनी स्वरचित कविता ‘किताबें कहती हैं’ का काव्यपाठ किया।
प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने हिंदी राजभाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संकलित कविता ‘हिंदी की फुलवारी’ का वाचन किया। इस अवसर पर सभी शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
इस दौरान विद्यालय की सभी छात्राएं, शिक्षिकाएं व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA