Breaking News

दो दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मुकाबले में अल्मोड़ा ने बागेश्वर को दी शिकस्त

अल्मोड़ा: यहां आर्मी खेल मैदान में रविवार से दो दिवसीय अंडर 17 बालक—बालिका राज्य स्तरीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस मौके पर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि जीवन के विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और राज्य के युवा अलग अलग खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और खेल को अपने करियर के रूप में चुन रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि ले. कर्नल परनीत ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्य शिक्षा अधिकारी ए.डी बलोदी ने की।

प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका वर्ग के उद्घाटन मुकाबले में अल्मोड़ा ने बागेश्वर को 9-1 से पराजित किया। दूसरे मैच में पौड़ी ने नैनीताल को 0-9 से पराजित किया। जबकि देहरादून और पौड़ी के बीच मुकाबला 2-2 से बराबर रहा।

मैच के निर्णायक की भूमिका दीप पंत, मुकेश विश्वास, रजत कुमार, कुन्दन कनवाल, प्रदीप मेहता, कुन्दन कालाकोटी ने निभायी।

इससे पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हैण्डबाल कोच भुवन भट्ट को जिला हैण्डबाल संघ अल्मोड़ा द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक अत्रेश सयाना, सूबेदार मेजर देवी सिंह, राजकीय शिक्षक संघ की महिला उपाध्यक्ष कृष्णा बिष्ट, संयुक्त मंत्री शिवराज बनकोटी, जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, नवीन वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, पंकज टम्टा, धन सिंह धौनी, सोबन सिंह कनवाल, कमल किशोर तिवारी, दीपक वर्मा, गणेश शाही, सुरेश वर्मा, विरेन्द्र नेगी, पूनम बिष्ट, महेश भण्डारी, भरत वर्मा, नमिता पाठक, बेबी जैड़ा, विनोद कुमार, नीरू पाण्डेय, गोविन्द बिष्ट, दीपक शाही, मनीषा तिवारी, नंदा भाकुनी, ज्योति भारती, प्रकाश मेहता, बलदेव तिरवा, नितेश काण्डपाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …