Breaking News

Almora: ऐतिहासिक माँ नंदा देवी मेले का रंगारंग आगाज, यहां देखें मेले में होने वाले प्रोग्राम की लिस्ट

अल्मोड़ा: ऐतिहासिक एवं पौराणिक मां नंदा देवी मेले का बुधवार देर शाम आगाज हो गया है। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी समेत अन्य अतिथियों नेदीप जलाकर मेले का शुभारंभ किया। सात दिवसीय मेले के पहले दिन सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों की धूम रही। बड़ी संख्या में भक्तों ने आकर माँ नंदा देवी मंदिर में दर्शन किए।

मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने सभी लोगों को माँ नन्दा देवी मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस मेले का अपने आप मे बड़ा महत्व है। इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग इलाको में नंदा देवी मेला-महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माँ नंदा-सुनंदा हमारी कुलदेवी है। इस मेले के माध्यम से हमारी संस्कृति, परंपरा व रीति रिवाजों का प्रचार प्रसार होता है। इसलिए हम सभी को मिलकर इसके संरक्षण व संवर्द्धन के लिए और काम करने की जरूरत है।

इससे पहले चंद राजवंश के युवराज नरेंद्र चंद ने पंचमी के अवसर पर मंदिर में गणेश पूजा की। दिन में मंदिर परिसर में ऐपण और मेहंदी प्रतियोगिताएं हुईं। एडम्स मैदान में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शाम को वंदना, नटराज जुंबा फिटनेस प्रस्तुति, कुमाउनी हिंदी गायन आदि कार्यक्रम हुए।

मेले के शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, माँ नंदा देवी मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मुख्य संयोजक एवं सचिव मनोज सनवाल, उपाध्यक्ष व सांस्कृतिक संयोजक तारा चंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष व मेला संयोजक हरीश बिष्ट, मेला सह संयोजक संजय साह, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, सह सांस्कृतिक संयोजक परितोष जोशी, मेला सह सांस्कृतिक संयोजक अमित साह मोनू, सह संयोजक अर्जुन बिष्ट, नरेंद्र वर्मा, पूरन रौतेला, अनूप साह, किशन गुरुरानी, धन सिंह मेहता, रवि गोयल, एल.के पंत, महेंद्र सिंह बिष्ट, राजेश पालनी, ललित मोहन साह, अमरनाथ नेगी, दिनेश साह, जीवन नाथ वर्मा, डॉ. निर्मल जोशी, दिनेश गोयल, एड. जीवन गुप्ता, कौशल सक्सेना, कुलदीप मेर, सीपी वर्मा, डॉ. रमेश चंद्र लोहुमी, राजकुमार बिष्ट, अशोक जोशी आदि मौजूद रहे।

 

यहां देखे पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम सूची-

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …