Breaking News

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर गोष्ठी का आयोजन, उत्कृष्ट कार्य के लिए सेवानिवृत्त फार्मासिस्टों को किया सम्मानित

अल्मोड़ा: सोमवार को बेस चिकित्सालय परिसर स्थित फार्मेसी सदन में ‘Pharmacy Strengthening Health Systems’ थीम के साथ विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए सेवानिवृत्व फार्मासिस्टों व वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया।

सर्वप्रथम जिला, महिला एवं बेस चिकित्सालय के साथ ही लेप्रोसी मिशन, बल्ढोटी में फल वितरण कार्यक्रम किया गया। विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में फल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। दोपहर 2 बजे से फार्मेसी सदन, बेस में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट प्रभारी अधिकारी फार्मेसी धरम पाल, एन.आर आर्या, एम.सी रेवाड़ी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष जी.एस कोरंगा, उपाध्यक्ष जे.पी.एस मनराल, जिलामंत्री रजनीश जोशी, कोषाध्यक्ष कैलाश पपनै, प्रवक्ता आनंद पाटनी, एम.सी अधिकारी, आर.एस०त्र भोज, बी.बी जोशी, जे.एस देवड़ी, डी.पी जोशी, सोनू पाठक, नेहा बिष्ट, सुमन बिष्ट, एन.सी जोशी, पूरन पंवार, श्याल लालू, विनोद धपोला, उमेश पाटनी, भूपाल मेहरा, मनोज पाण्डे, संजय नैलवाल, रजत माहेश्वरी, पंकज टम्टा, दीक्षित टम्टा, भारती पाण्डे, प्रीति ऐरी, शुभम दुर्गापाल, सहित जिला चिकित्सालय, बेस अस्पताल, महिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, जेल विभाग, पशुपालन विभाग के साथ-साथ इंटर्न फार्मासिस्ट ने प्रतिभाग किया।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …