अल्मोड़ा: जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं का आकलन, स्थानीय समस्याओं का समाधान तथा सरकार जनता के द्वार के तहत शुक्रवार को प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार विकास खंड हवालबाग के राजस्व ग्राम उड़ियारी पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी।
बैठक में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से स्वच्छता, मार्गों के कार्यों की गुणवत्ता, राशन कार्ड व जन्म प्रमाण बनाने में आ रही दिक्कतों, जंगली जानवरों के आंतक आदि समस्याएं रखी।
प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कुल 11 समस्याएं रखी गई। बैठक में मौजूद विभागीय कार्मिकों द्वारा कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ पत्राचार किया जाएगा।
इस दौरान कनिष्ठ प्रमुख नरेंद्र कुमार, उप प्रधान ग्राम उड़ियारी नवीन आर्य, राजस्व उप निरीक्षक पंकज वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी हरिहर मेहता, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तनुज गोस्वामी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।