अल्मोड़ा: विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा के एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल परिसर में साफ-सफाई की। साथ ही रानीधारा मार्ग में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छता अभियान के तहत कैडट्स ने सबसे पहले स्कूल परिसर में सफाई की। इसके बाद छात्रों ने रानीधारा मार्ग, सांई बाबा मार्ग व रानीधारा नौले में सफाई की। रैली के बाद प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने छात्रों को स्वच्छता अभियान के महत्व को समझाया। इस मौके पर छात्रों ने स्वच्छता अभियान पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व एनसीसी के एएनओ शंकर सिंह बिष्ट, अर्जुन सिंह बिष्ट, रघुबर जोशी, लक्ष्मण सिंह, शंकर सिंह सामंत सुन्दर सिंह मेहरा, आशुतोष कर्नाटक, दीपक मेहता, इन्द्र सिंह समेत सभी कैडट्स मौजूद रहे।