-पति के साथ झगड़ा होने के बाद महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बागेश्वर: बागेश्वर के लाहूर घाटी में एक महिला ने फांसी के फंदे में झूल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंद्रहपाली गांव निवासी 38 वर्षीय दया देवी ने शुक्रवार की रात घर के अंदर फांसी का फंदा लगा लिया। परिजन महिला को जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार की सुबह पुलिस ने जिला अस्पताल में पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि मृतका व उसके पति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद आवेश में आकर महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया। मामले की जांच की जा रही है।