-सड़क से करीब 300 मीटर खाई में गिरने के बाद नदी में गिरा वाहन
विकासनगर: देहरादून के चकराता क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक वाहन अनियंत्रित होकर टोंस नदी में जा गिरा। हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कर शवों को नदी से सड़क तक पहुंचाकर राजस्व पुलिस के सुपुर्द कर दिए। इस घटना के बाद मृतकों के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह हादसा क्वानू-मीनस मोटर मार्ग पर राजस्व क्षेत्र क्वानू के पाटन में हुआ। एक यूटिलिटी वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद टोंस नदी में जा गिरा। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाला।
राजस्व उपनिरीक्षक राजेंद्र लाल ने बताया कि मृतकों की पहचान सुरजीत (35) पुत्र जगत राम निवासी ग्राम टिकरी, राकेश (26) निवासी सूरत सिंह ग्राम हिराहा, श्याम सिंह (48) पुत्र भामल निवासी ग्राम धनस के रूप में हुई। सभी मृतक हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। किसी काम से हिमाचल प्रदेश के नेवल टिकरी तहसील चौपाल से विकासनगर की ओर आ रहे थे।