Breaking News

Almora: मांग पूरी नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश, सीईओ कार्यालय में दिया धरना

अल्मोड़ा: राजकीय शिक्षक संघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। आंदोलन के क्रम में सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारणी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। दो माह बाद भी शासनादेश जारी नहीं होने पर शिक्षकों ने प्रदेश सरकार ले खिलाफ नारेबाजी की।

इस मौके पर आयोजित सभा में शिक्षकों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालयों में प्रवक्ताओं, प्रधानाध्यापकों तथा प्रधानाचार्यों के‌ पद वर्षों से रिक्त हैं। लेकिन छात्र हितों की बात करने वाली सरकार को इसकी परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों की कई मांगों पर सहमति बनी थी लेकिन आज तक इनके शासनादेश जारी नहीं हो पाए हैं। जिससे विभाग की कार्य प्रणाली का पता चलता है। उन्होंने कहा की अब शिक्षक अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे। मांगे पूरी होने तक आन्दोलन जारी रखेंगे।

एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के मण्डलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने धरना स्थल पर आकर शिक्षकों को अपना समर्थन दिया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भारतेंदु जोशी व संचालन जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने किया।

इस मौके पर मण्डलीय मंत्री रविशंकर गुसाईं, उपाध्यक्ष महेन्द्र पटवाल, कोषाध्यक्ष नीरज सचान, प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज बिष्ट, नंदाबल्लभ पाण्डे, पूर्व जिलाध्यक्ष हीरा सिंह बोरा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश पंत, महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, संयुक्त मंत्री कैलाश रावत, महिला संयुक्त मंत्री अजरा परवीन, कोषाध्यक्ष किशन खोलिया, मीडिया प्रभारी नितेश काण्डपाल, संगठन मंत्री मदन भण्डारी, आय व्यय निरीक्षक जीवन नेगी, धौलादेवी ब्लॉक अध्यक्ष राजू महरा, ताड़ीखेत ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज सिंह बिष्ट, मंत्री जीवन तिवारी, ताकुला ब्लॉक अध्यक्ष शंकर भैसोड़ा, भैंसियाछाना ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश बिष्ट, हवालबाग ब्लॉक अध्यक्ष गोविन्द रावत, मंत्री नवीन वर्मा, माधौ सिंह बिष्ट, स्यालदे ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रावत, लमगड़ा ब्लॉक अध्यक्ष तारा सिंह बिष्ट, मंत्री गिरीश पाण्डे, दिवाकर जोशी, मेघा मनराल, बीडी पंत, डा0 बृजेश डसीला, धन सिंह धौनी, जगदीश पांडे, त्रिभुवन उपाध्याय, दीपा उप्रेती, ललित पाठक, द्वाराहाट ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश जोशी, मंत्री बिशन सिंह अधिकारी, रेनू डांगला, नीलम पुरी, चौखुटिया ब्लॉक अध्यक्ष शिवानी बौठियाल, देवकी नंदन जोशी, गीता शर्मा, विरेंद्र सिजवाली, गुरूदीप राणा, गिरीश बिष्ट, जीवन लाल साह, दीप जोशी, बचन सिंह, रमेश राम, ललित मोहन सिंह, रमेश पांडे सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …