अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर के योग विभाग के हॉल में बुधवार को एक 9 फीट लंबा सांप घुस गया। सांप को देख छात्रों में हड़कंप मच गया। करीब आधे घंटे तक दहशत का माहौल बना रहा। सूचना के बाद पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों व लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने बामुश्किल सांप को पकड़ा।
बताया जा रहा है कि चूहे का पीछा करते हुए हुए सांप योग विभाग के हॉल में जा घुसा। इस दौरान स्टाफ व कुछ छात्रों की नजर सांप पर गई। सांप को देख वहां मौजूद स्टाफ व छात्रों में हड़कंप मच गया।
लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनामिका पंत एवं डॉ.सुशील चंद्र भट्ट द्वारा उन्हें सांप घुसने की जानकारी दी गई। जिसके बाद वन विभाग के गिरधर बोरा व मोहन भाकुनी के साथ वह मौके पर घटनास्थल पहंचे। करीब 15 मिनट के रेस्क्यू के बाद सांप को पकड़ा गया।
सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि सांप करीब 9 फीट लंबा था। जो कोबरा प्रजाति का था। सांप को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। सभासद अमित साह वन विभाग की टीम के साथ पहले भी नगर क्षेत्र में कई जगहों पर रेस्क्यू कर चुके हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अनामिका पंत, डॉ. सुशील चंद्र भट्ट एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सभासद अमित साह मोनू उनके साथ आए भावेश पांडे वन विभाग के गिरधर बोरा, मोहन भाकुनी का आभार जताया।