चौखुटिया (अल्मोड़ा): गेवाड़ विकास समिति, चौखुटिया की ओर से उपजिलाधिकारी के माध्यम से 25 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है। समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के विकास को देखते हुए मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन में समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में भी कई मांगों को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया था। लेकिन एक माह बाद भी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे गेवाड़वासियों में निराशा व्याप्त हैं।
ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, जिला पंचायत उपाध्यक्षा कांता रावत, हेम कांडपाल, किशोर शर्मा, दिनेश मनराल, मोहन सिंह, हीरा सिंह बिष्ट, चंदन सिं शंकर बिष्ट, उपेन्द्र रावत, तारा सिंह, जसवंत सिंह, कलम सिंह, हीरा सिंह, महेन्द्र सिंह, दीवान सिंह, आनन्द पाण्डे, पान सिंह, भूपाल सिंह, प्रेम सिंह, कैलाश कांडपाल आदि मौजूद रहे।
ये हैं मांगें-
रामनगर से मासी, चौखुटिया तथा गैरसैंण तक रेल लाईन से जोड़ा जाए।
पिण्डर का पानी सुरंग बनाकर रामगंगा नदी में छोड़ा जाए।
चौखुटिया में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना की जाए।
चौखुटिया में फुड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाए।
बहुउद्देशीय तड़ागताल झील को पर्यटन विकास में सम्मिलित किया जाए।
गैरसैंण विकास परिषद में जुड़े दोनों विकास खण्डों को मिलाकर एक सुविधा संपन्न स्मार्ट शहर बनाया जाए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पदों के साथ एक रेडियोलोजिस्ट की अविलम्ब नियुक्ति किया जाए।
राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया में बीएससी एवं बी.कॉम विषय की मंजूरी के साथ पीजी का दर्जा दिया जाए।
चौखुटिया में महिला पॉलिटेक्निक की स्थापना की जाए।
चौखुटिया में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना की जाए।
सिंचाई निर्माण खण्ड कार्यालय रानीखेत को स्थानान्तरित कर चौखुटिया में स्थापित किया जाए।
विकासखंड चौखुटिया के विद्यालयों में शिक्षकों एवं प्रवक्ताओं के रिक्त पदों पर अतिशीघ्र नियुक्ति हो।
राजकीय महाविद्यालय मासी के भवन निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त किया जाए।
मुख्यमंत्री घोषणा अन्तर्गत उच्चीकृत अतिरिक्त प्रार्थमिक स्वास्थ्य केन्द्र मासी का संचालन शीघ्र हो।
चौखुटिया में पर्यटन विभाग की खाली पड़ी जमीन पर पर्यटक आवास गृह का निर्माण किया जाए।
आईटीआई मासी में दो नये ट्रेड कम्प्यूटर व फैशन डिजाईनर की मंजूरी दिया जाए।
मुख्यमंत्री घोषणा अन्तर्ग ढौन-रीठाचौरा मोटर मार्ग का निर्माण शीघ्र हो ।
खीड़ा में दूरसंचार टावर की स्थापना शीघ्र हो ।
चौखुटिया में एक मिनी स्टेडियम की स्थापना किया जाए।
चौखुटिया में रोडवेज बस अड्डा की स्थापना की जाए।
चौखुटिया में बहुद्देशीय पार्क का निर्माण किया जाए।
एचडीपीई पाईन लाईन बिछाकर पुन्याबगड़ से रामपुर तक एक नई सिंचाई योजना बनाया जाए।
एचडीपीई पाईप लाईन बिछाकर चौखुटिया से चौना तक एक नई सिंचाई योजना बनाया जाए।
आवारा पशु बन्दर, लंगूर, सुअर तथा जंगली जानवरों से निजात दिलाने के लिए नीति बनाई जाए।
चौखुटिया में कृषि विज्ञान केन्द्र पंतनगर की शाखा खोली जाए।