Breaking News

Big Breaking: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साढ़े 4 लाख रुपये से अधिक कीमत के अवैध पटाखों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

-पुलिस का चेकिंग अभियान जारी, दीवाली पर्व को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस

 

पिथौरागढ़: दीवाली पर्व से पहले अवैध रूप से पटाखों की ब्रिकी का खेल शुरू हो गया है। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 31 पेटी अवैध पटाखे बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेश पर आगामी दीवाली पर्व के दृष्टिगत अवैध विस्फोटक सामग्री, पटाखों की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा जाखनी तिराहा के पास एक व्यक्ति की चेकिंग की। जिसके पास से 31 पेटियां अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखा) बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी प्रकाश चन्द्र पाण्डे पुत्र पूरन चन्द्र पाण्डे, निवासी सिमलगैर, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 286 IPC, 9(B) विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस द्वारा बरामद पटाखों की कीमत करीब 4 लाख 75 हजार रूपये बताई जा रही है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ हिमांशु पंत, एसएसआई मदन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल ध्रुव सिंह व पंकज पंगरिया आदि शामिल थे।

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …