अल्मोड़ा: कुमाऊं उपायुक्त जीवन सिंह नगन्याल ने बीते शुक्रवार को चौखुटिया पहुंचे। जहां उन्होंने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और तहसील के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार व तहसीलदार विवेक राजौरी मौजूद रहे।
इस दौरान गेवाड़ विकास समिति के एक शिष्टमंडल ने उपायुक्त को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सीएचसी चौखुटिया में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने, अल्ट्रासाउंड की नियमित सेवा, सड़कों को गड्ढामुक्त करने व सरकारी विद्यालयों में रिक्त पदों पर तैनाती आदि मांगें रखी।
ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के अध्यक्ष गजेंद्र नेगी व नारायण उप्रेती शामिल थे।