–हायर सेंटर रेफर के बाद एक निजी अस्पताल में तोड़ा दम
हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पुष्पेश जोशी की मौत हो गई। उनकी उम्र करीब 40 वर्ष थी। बीते शुक्रवार को अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें एसटीएच लाया गया था। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वह डेंगू से ग्रसित थे।
मूलरूप से सोमेश्वर अल्मोड़ा निवासी डॉ. पुष्पेश जोशी बीते करीब 10-15 वर्षों से हल्द्वानी के जज फार्म में रह रहे थे। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में वनस्पति विभाग में संविदा पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे।
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि मरीज का कार्ड टेस्ट पॉजीटिव आया था। डॉ. पुष्पेश जोशी की करीब साढ़े तीन साल पहले शादी हुई थी । परिवार में उनकी माता पुष्पा जोशी, बड़े भाई चंद्रेश जोशी, पत्नी प्रीति जोशी और डेढ़ वर्ष का बेटा हैं।