Breaking News

Big Breaking: मंत्रीमंडल की बैठक खत्म, इन महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर, विधायक अंसारी को दी श्रद्धांजलि

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रीमंडल की बैठक आहूत की गई। जिसमें कुल 30 फैसलों पर मुहर लगी। बैठक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या व सुबोध उनियाल मौजूद रहे।

सचिवालय में कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले मंगलौर से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

इन फैसलों पर लगी मुहर-

योग प्रशिक्षकों आउटसोर्स के माध्यम से विद्यालयों और महाविद्यालयों में किया जाएगा तैनात
वित्त विभाग में तहत भारत सरकार की ओल्ड पेंशन योजना और न्यू पेंशन योजना के तहत लिए गए निर्णय को उत्तराखंड में किया गया एडॉप्ट कर्मचारियों को दिया जाएगा विकल्प।

मुनि की रेती ढालवाला को श्रेणी एक में उच्चीकरण करने का निर्णय
एडीबी प्रोजेक्ट के तहत पावर हाउस के उच्चीकरण का काम यूपीसीएल के तहत किया जाएगा
ग्राम्य विकास विभाग में लेखाकार के स्वीकृत पर में बदलाव किया गया.
राजाजी टाइगर रिजर्व कंजर्वेशन फाउंडेशन बनाने का लिया गया निर्णय
पर्यटन नीति में किया गया संशोधन

कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के ढांचे के संशोधन
खांडसारी नीति को एक साल के लिए आगे बढ़ाया गया
मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना को मिली मंजूरी
भारत सरकार की स्क्रैप नीति को प्रदेश में लागू करने का निर्णय। कमर्शियल वाहनों को 15 फीसदी और प्राइवेट वाहनों को 25 फीसदी की छूट दी जाएगी
सूक्ष्म एवं लघु उद्यम विभाग के पैकेज नीति में किया गया संशोधन

केंद्रीय विद्यालय, टिहरी के उच्चीकरण की आ रही दिक्कतों के चलते दी गई छूट
निराश्रित गोवंश की व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी को भी दी गयी जिम्मेदारी
वित्त विभाग में अपर आयुक्त प्रशासन पद के लिए किया गया संशोधन
8 वीं पास बच्चे आईटीआई पास करने के बाद सिर्फ हिंदी की परीक्षा पास कर 10 वीं पास हो जाएंगे। इसी तरह 10 वीं पास बच्चे आईटीआई पास करने के बाद सिर्फ हिंदी की परीक्षा पास कर 12वीं पास हो जाएंगे।
सोलर वाटर हीटर को घरेलू उपयोग में 50 फीसदी अनुदान और कमर्शियल में 38 फीसदी अनुदान देने का निर्णय

गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाने का निर्णय
जड़ी बूटियों की योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी प्रदेश के 11 जिलों में 1600 तरह की जड़ी बूटी होती है। ऐसे अगले 10 साल के लिए ये योजना संचालित किया जाएगा। करीब 5000 हेक्टेयर में होगा जड़ी बूटियों का उत्पादन
जलागम विभाग के तहत प्रदेश के सभी नदियों में चेक डैम बनाया जाएगा। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार करने का निर्णय। भारत सरकार की कैच द रैन योजना’ की तहत प्रदेश में होगा काम

अग्निशमन नियमावली में किया गया संशोधन
गृह विभाग के तहत कैदियों के लिए बनाए गए भारत सरकार की जेल मैनुअल को उत्तराखंड सरकार ने किया एडॉप्ट
कैंपटी फॉल क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने का निर्णय
उत्तराखंड वित्त सेवा नियमावली में किया गया संशोधन

सचिवालय के नियमित कर्मचारियों के वर्दी भत्ते के लिए 2400 रुपए की मंजूरी
पर्यटन विभाग के तहत यात्रा मार्ग पर बने पुराने पुलों का बेहतर इस्तेमाल के लिए पार्किंग, टॉयलेट आदि बनाए जायेंगे। पहले चरण में 3 पुराने पुल को किया गया है चिन्हित
डिजास्टर मैनेजमेंट कांफ्रेंस के लिए 8 करोड़ 9 लाख रुपए को मंत्रिमंडल की मंजूरी

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

 

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …