Breaking News
News logo
News logo

श्रीकांत पांडे बने अल्मोड़ा के नए जिला जज, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जिला जज सहित कई अन्य उच्च न्यायिक सेवा के न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। श्रीकांत पांडे को ​अल्मोड़ा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। इससे पहले वह इसी पद पर रुद्रप्रयाग में तैनात थे। वही, अल्मोड़ा के जिला जज कौशल किशोर सक्सेना को रजिस्ट्रार विजिलेंस हाईकोर्ट बनाया गया है।

रजिस्ट्रार न्यायिक की ओर से जारी सूची के अनुसार पौड़ी के जिला जज आशीष नैथानी को हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अनुज कुमार संगल को जिला जज रुद्रप्रयाग बनाया गया है। नैनीताल के अपर जिला जज प्रथम अजय चौधरी को पौड़ी का जिला जज बनाया गया है। विकासनगर, देहरादून के अपर जिला जज राहुल गर्ग को नैनीताल का अपर जिला जज प्रथम बनाया गया है।

हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार इंस्पेक्शन नीना अग्रवाल को परिवार न्यायाधीश अल्मोड़ा बनाया गया है। द्वितीय एडीजे नैनीताल प्रीतू शर्मा को एडीजे विकास नगर तथा अल्मोड़ा की परिवार न्यायाधीश पारुल गैरोला को अल्मोड़ा में एडीजे के रिक्त पद पर भेजा गया है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

अल्मोड़ा:: शराब बंदी को लेकर क्रमिक अनशन जारी, बॉबी पंवार व मोहित डिमरी ने आंदोलन को दिया समर्थन, कह दी यह बड़ी बात

अल्मोड़ा: ताड़ीखेत विकासखंड के पवित्र बिनसर महादेव धाम के सोनी देवलीखेत और जालीखान में शराब …