Breaking News

एकता दिवस पर GGIC द्वाराहाट में हुआ कार्यक्रम, ​एकता और अखंडता की दिलाई शपथ

अल्मोड़ा: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया। वही, देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के शहीद दिवस पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

विद्यालय की​ शिक्षिका माया मेहरा द्वारा दोनों महान विभूतियों के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय एकता पर गूंजे गगन में महके पवन में सदभावना गीत गाये गये। साथ ही छात्राओं खुशी राज, प्राची आर्या व तुलसी वर्मा को पुरुस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने सरदार बल्ल्भ भाई पटेल व स्व. इंदिरा गांधी को आधुनिक भारत के निर्माता व जननी बताते हुऐ सभी से उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया।

इस दौरान पूरे विद्यालय परिवार शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाये रखने की शपथ ली।

कार्यक्रम का संचालन देवकी जोशी द्वारा किया गया।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …