Breaking News

गौरवान्वित पल: Almora की बेटी ज्योति ने भरतनाट्यम में पाया पहला स्थान, उत्तराखंड का किया प्रतिनिधित्व

अल्मोड़ा: नगर की थपलिया निवासी ज्योति भट्ट ने अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत, वादन प्रतियोगिता के भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम विधा की एकल प्रतियोगिता में प्रथम प्राप्त कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है।

24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक भिलाई, छत्तीसगढ़ में आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य से प्रतिनिधत्व करते हुए भरतनाट्यम नृत्य विधा में ‘ए’ ग्रेड के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्र​तियोगिता ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन, कलाक्षेत्रम् एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में संपन्न कराई गयी।

ज्योति ने भरतनाट्यम नृत्य में अल्मोड़ा भातखंडे विद्यालय से विषारद् के बाद भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय, लखनऊ से भरतनाट्यम में एमपीए उपाधि प्राप्त की तथा वर्तमान में वे स्व-प्रशिक्षण के साथ ही लखनऊ में नृत्य प्रशिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।

पुष्पा भट्ट व पिता हरीश चन्द्र भट्ट की पुत्री ज्योति मूल रूप से जागेश्वर धाम के पास स्थित ग्राम कटौजिया गूंथ की रहने वाली हैं। वर्तमान में उनका परिवार नगर के थपलिया मोहल्ले में रहता है।

ज्योति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी गुरु पूजा अंडोला व जिंकला सुधीर कुमार को दिया है।

ज्योति की इस उपलब्धि पर उन्हें परिजनों के साथ ही सांसद अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस भूपेंद्र सिंह भोज, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, जिलाध्यक्ष उक्रांद दिनेश जोशी, प्रतिष्ठित व्यवसाई बी एस मनकोटी, प्रताप भंडारी, तारा चंद्र जोशी, प्रकाश रावत, राजेश बिष्ट समेत कई लोगों ने बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …