Breaking News
Karan mahara
Karan mahara

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बड़ा बयान, कहा- ‘सरकार मेरी हत्या की साजिश रच सकती है’

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के एक बयान ने उत्तराखंड की राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। माहरा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी हत्या की साजिश रच सकती है। क्योंकि उन्हें लगता है कि सरकार के इरादे सही नहीं हैं।

 

 

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान वहां एलआईयू कर्मी मौजूद थे। जिन्होंने पूरी प्रेसवार्ता न सिर्फ रिकॉर्ड की, बल्कि तमाम कागजों के भी फोटो लिए, जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कड़ी आपत्ति जताई है और सरकार के इरादों पर सवाल खड़े किए हैं।

माहरा ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक तरफ को सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जबकि दूसरी तरफ सरकार के खिलाफ आवाज बुंदल करने वाले और माफियों को बेनकाब करने वाले विपक्ष के नेताओं को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

माहरा ने कहा कि राजनीति में चुनाव तक सारी चीजें ठीक हैं, लेकिन चुनाव से पहले और बाद में आपसी संबंध ठीक होने चाहिए। एक तरफ तो सत्ताधारी पार्टी से जुड़े पूर्व मुख्यमंत्री को एस्कॉर्ट और वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, दूसरी तरफ उत्तराखंड के बडे़ नेताओं में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस तरह की कोई सुरक्षा नहीं दी रही है।

करन माहरा ने कहा कि उन्हें सरकार से गंभीर खतरा दिखाई दे रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे वो किसी से डरते नहीं है, लेकिन यदि उन्हें कुछ होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी, क्योंकि उन्हें लगता है कि सरकार के इरादे सही नहीं हैं।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …