Breaking News
student union election logo
student union election logo

SSJU छात्र संघ चुनाव में यही छात्र-छात्राएं कर सकेंगे मतदान, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर में आगामी 7 नवंबर को छात्र संघ चुनाव होने है। कोई भी छात्र-छात्रा मतदान से वंचित न रहे इसके लिए विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश होने के बाद परिचय पत्र निर्गत किये जा रहे हैं। बिना प्रवेश पत्र वाले छात्र-छात्राएं मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे। कुलानुशासक डॉ दीपक ने बताया कि सभी विद्यार्थी अपने परिचय पत्र बना लें।

 

वही, छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रो शेखर जोशी की अध्यक्षता में अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें चुनाव से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में डॉ गीता खोलिया, डॉ संजीव आर्या, डॉ डी पी यादव, डॉ कुसुमलता आर्या, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ पुष्पा वर्मा,डॉ प्रतिभा फुलोरिया , डॉ योगेश मैनाली, डॉ विमल कांडपाल,डॉ वंदना टम्टा, प्रकाश भट्ट,भुवन विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

जयंती पर याद किए गए नृत्य सम्राट उदय शंकर

अल्मोड़ा। उदयशंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा में नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की 125 …