Breaking News

World cup: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या

-विश्व कप के बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। उस मैच में वह सिर्फ 3 गेंद फेंक पाए थे।

 

हार्दिक पांड्या की जगह टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का शामिल किया गया है। कृष्णा के पास वैसे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है। उन्होंने अब तक 17 एकदिवसीय मैच खेले है और उन्होंने 28 विकेट झटके है। प्रसिद्ध कृष्णा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट है। वे दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं।

पांड्या का सेमीफाइनल से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है। वे अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई बड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इंडिया ने अपने सांतवें मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से करारी मात दी थी।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: BJP नेता और साथियों पर मारपीट का आरोप, पूर्व सभासद के भाई ने सौंपी तहरीर

अल्मोड़ा। नगर निवासी एक शख्स ने स्थानीय एक भाजपा नेता और उनके साथियों पर मारपीट …