-चार दिन में दो बार भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए है। तीन में दूसरी बार भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों व दफ्तरों से बाहर निकल आए।
दिल्ली-एनसीआर के अलावा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में भूकंप के झटके महसूस हुए। अभी तक किसी भी तरह के अप्रिय समाचार की सूचना नहीं है।
भूकंप के झटके 4 बजकर 16 मिनट पर महसूस किए गए। नेशनल केन्द्र फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल रहा और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को नेपाल में आए भूकंप ने तबाही मचाई थी। 150 से अधिक लोगों को इस जलजले में अपनी जान गंवानी पड़ी और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस होने से लोग डरे सहमे हुए है।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di