देहरादून: उत्तराखंड से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। टिहरी जिले में नगुण-भवान-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर भवान के पास एक युवती की स्कूटी के साथ जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव वालों का कहना है कि जवान लड़की ने आत्महत्या करने के इरादे से खुद को पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगार प्रशासन-पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। पूरी घटना के बाद से लोग आत्महत्या या हादसे के बीच उलझ कर रह गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह दर्दनाक हादसा होने से पहले युवती ने भवान बाजार से माचिस ली थी। कुछ दूरी का सफर तय करने के बाद लोगों ने स्कूटी और लड़की को जलते हुए देखा।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि लड़की देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। घटना के बाद गांव वाले भी हैरान हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di