Breaking News

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यशाला में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा, ये करेंगे स्टेट में जिले का प्रतिनिधित्व

अल्मोड़ा: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा में 21 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जनपद कार्यशाला का आयोजन किया गया। जी बी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान, कोसी कटरमल के रविंद्र जोशी व कार्यक्रम समन्वयक पी पी पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया।

 

मुख्य अतिथि डॉ. रविंद्र जोशी द्वारा अपने संबोधन में बाल वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि वह अपनी पारितंत्र के संसाधनों का समुचित उपयोग कर सतत विकास को अपनाने के लिए आगे आए।

जूनियर स्तर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट की कक्षा 9 की छात्रा खुशबू ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज मनान ताकुला की कक्षा 8 की छात्रा नेहा पंत तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामाकनलगांव द्वाराहाट के कक्षा 9 के छात्र गणेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर वर्ग में श्री राम विद्या मंदिर डोटियाल गांव ताकुला की कक्षा 11 की छात्रा हेमा भंडारी ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज खीड़ा चौखुटिया की कक्षा 11 की छात्रा माया संगेला ने द्वितीय तथा इंटर कॉलेज विजयपुर पटिया हवालबाग की कक्षा 11 की छात्रा बबीता बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ये सभी चयनित बाल वैज्ञानिक दिसंबर प्रथम सप्ताह में विज्ञान धाम यू कास्ट देहरादून में प्रतिभाग कर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यशाला में जूनियर स्तर पर 18 एवं सीनियर स्तर पर 24 टीमों ने प्रतिभाग किया।

 

जूनियर वर्ग के कार्यक्रम का संचालन जे पी तिवारी, डी एस जीना तथा सीनियर वर्ग के कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर जोशी और डॉ बी सी पांडे ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में डी एस जीना, विनय शाह, पूजा रौतेला, अनुराधा शाह, नीरज जोशी, प्रभाकर जोशी, निधि बिष्ट, जय श्री पोखरिया, गोपाल सिंह गैड़ा, एम एस भंडारी, ललित मोहन पांडे, डॉ प्रकाश पंत, डॉ सरिता पांडे, दीपचंद पांडे, रमेश चंद पांडे, सवित जनोटी, राजेंद्र मंडल, नेहा तिवारी, दिनेश चंद, मनोज रावत आदि मौजूद रहे।

 

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

‘एक पेड़ मां के नाम’ पर BJP हवालबाग मंडल की पहल… कसून बूथ में लगाए पौंधे

अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत …