Breaking News
breaking
breaking news logo

बिग ब्रेकिंग: पोस्ट आफिस में कार्यरत युवती को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

-आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर जमकर हंगामा काटा

हरिद्वार: हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हो गया। स्कूटी सवारी युवती को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा।

घटना गुरुवार यानि आज शाम की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फेरूपुर निवासी सुषमा (24 वर्ष) पुत्री लाल सिंह अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी। पटरी पर मार्ग पर पहुंचते ही पीछे से गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह नीचे गिर गई और ट्रक का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 

बताया जा रहा है कि मृतका अंबुवाला डाकघर में क्लर्क के पद पर तैनात थी। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने बुग्गी रास्ते में सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार भारी संख्या में ओवरलोड वाहन चल रहे हैं। जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।

वही, घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …