Breaking News

बड़ी खबर: अल्मोड़ा को 6464.97 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात, CM ने वर्चुअली किया लोकार्पण व शिलान्यास… यहां देखें विधानसभावार सूची

 

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को जिले की कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिनान्यास किया। सीएम ने हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम से जिले के लिए 6464.97 लाख रुपए की 58 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास वर्चुअली माध्यम से किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से कुल 6464.97 लाख रुपये की योजनाओं/परियोजाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसमें 2485.71 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं 3979.26 लाख रुपये की योजनाओं/परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

हवालबाग में आयोजित हुए बहुउद्देशीय शिविर में कैबिनेट व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिरकत की। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअली माध्यम से किए गए लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

 

 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि यह सभी योजनाएं जनपद के लोगों के लिए बहुत कारगर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की धामी सरकार लगातार जनहित में किए जा रहे कार्यों से नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा कर रही है तथा लगातार राज्य जो अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हमारी सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने का काम करने जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वें स्वयं ब्लॉकवार जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे एवं उनका समाधान भी करेंगे।

इस दौरान यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के स्टाल भी लगाए गए। जिनके माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल, डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, जिलाधिकारी विनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे समेत अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इन योजनाओं/परियोजनाओं का किया लोकार्पण

विधानसभा द्वाराहाट

बिनसर(बसरखेत) पेयजल योजना लागत 34.75 लाख रुपये
न्योली पेयजल योजना लागत 59.66 लाख रुपये
भटोली लमकुश (कनोली) पेयजल योजना लागात 80.41 लाख रुपये
टेडागॉव पेयजल योजना लागत 50.57 लाख रू0, नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत टैक्सी स्टैण्ड निर्माण लागत 104.74 लाख रुपये
वरल लिफ्ट सिंचाई योजना लागात 60.12 लाख रुपये

विधानसभा जागेश्वर

राजकीय इण्टर कालेज बाराकूना में भौतिक व रसायन एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण लागात 61.50 लाख रुपये
राजकीय पालीटैक्निक जैंती में एप्रोच रोड का निर्माण लागत 30.66 लाख रुपये

विधानसभा रानीखेत

एमडीआर 14 के किमी 4 से पाली पदुली मोटर मार्ग में डामरीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य लागत 56.60 लाख रुपये
रामगंगा के समीप श्मशासन घाट शवदाह गृह आदि का निर्माण कार्य लागत 18.79 लाख रुपये
रामगंगा नदी झूला पुल के समीप स्नानघाट का निर्माण कार्य लागत 18.87 लाख रुपये
तहसील रानीखेत में क्षतिग्रस्त आवास एवं कान्फ्रेन्स हॉल का निर्माण लागत 414.08 लाख रुपये
नगर पंचायत भिकियासैंण के वार्ड नंबर 1 में झूला पुल के समीप पार्क का निर्माण कार्य लागत 26.20 लाख रुपये
नगरपालिका परिषद चिलियानौला रानीखेत के कार्यालय का भवन निर्माण कार्य लागत 197.92 लाख रुपये

विधानसभा सोमेश्वर

राजकीय प्राथमिक विद्यालय मछोलिया में एक अतिरिक्त कक्ष-कक्षा का निर्माण कार्य लागत 16.08 लाख रुपये
राजकीय प्राथमिक विद्यालय विद्यालय पडोलिया का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 24.64 लाख रुपये
राइंका भूलर्खकवाल गांव में कला एवं शिल्प कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, पुस्तकालय का निर्माण कार्य लागत 77.31 लाख रुपये
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुनोली का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 24.72 लाख रुपये
राजकीय प्राथमिक विद्यालय किरड़ा का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 24.47 लाख रुपये
राप्रा विद्यालय बीना का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 24.49 लाख रुपये
गड़स्यारी में मिनी स्टेडियम का निर्माण लागत 98.91 लाख रुपये
स्याहीदेवी मण्डल के पपौली में मिनी स्टेडियम लागत 99.68 लाख रुपये
दौलाघट में मिनी स्टेडियम निर्माण लागत 62.92 लाख रुपये
रानीखेत-अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर पार्किंग का निर्माण कार्य लागत 68.5 लाख रुपये

विधानसभा अल्मोड़ा

बिरौड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना लागत 86.10 लाख रुपये
खूॅट में पुस्तकालय/वाचनालय निर्माण कार्य लागत 79.65 लाख रुपये
स्याहीदेवी पम्पिंग पेयजल योजना लागत 35.73 लाख रुपये
डीनापानी में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य लागत 99.56 लाख रुपये

विधानसभा सल्ट

लखरकोट मटखानी मोटर मार्ग का सुधारीकण/पैच मरम्मत का कार्य लागत 57.61 लाख रुपये
भिनै-बरकिन्डा लिफ्ट सिंचाई योजना लागत 286.80 लाख रुपये
सीरा हंसा भनोरिया एवं कैलानी पेयजल योजना लागत 57.00 लाख रुपये
बसनल गॉव पेयजल योजना लागत 46.08 लाख रुपये

 

इन योजनाओं/परियोजनाओं का किया शिलान्यास

विधानसभा सोमश्वर

राइंका द्वारसों में रसायन व भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 69.00 लाख रुपये
राइंका महतगॉव में भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण लागात 46.00 लाख रुपये
पीएमजीएसवाई से हस्तान्तरित एसएच-219 बसोली से सुनोली माफी मोटर मार्ग का मरम्मत कार्य लागत 147.42 लाख रुपये
धनखोली पेयजल योजना लागत 229.12 लाख रुपये
जीआईसी चौरा, हवालबाग में जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 23.00 लाख रुपये

विधानसभा अल्मोड़ा

देवड़ा दिगाली एचं चिराला ग्राम सभा पेयजल योजना का निर्माण लागत 120.95 लाख रुपये
सुपई से सुप्याल मोटर मार्ग का मरम्मत कार्य लागत 108.47 लाख रुपये
कलक्ट्रेट परिसर में दस्तावेज लेखकों के लिए शैड अधिवक्ताओं के बैठने हेतु चैम्बर कैन्टीन सुविधा का विकास लागत 371.00 लाख रुपये
उडयारी पम्पिंग पेयजल योजना लागत 121.50 लाख रुपये
पपरसैली-बल्टा मोटर मार्ग का मरम्मत कार्य लागत 107.91 लाख रुपये

विधानसभा जागेश्वर

आटी डसीली मोटर मार्ग का मरम्मत कार्य लागत 137.52 लाख रुपये
जैंती में पशु चिकित्सालय आवासीय/अनावसीय भवनों का निर्माण लागत 123.39 लाख रुपये
गरूड़ाबाज से चामी अड़चाली मोटर मार्ग का मरम्मत कार्य लागत 355.02 लाख रुपये

विधानसभा रानीखेत

जालली-मासी मोटर मार्ग में पनघट से ग्राम गुलोली होतु हुए अभ्याड़ी की और लिंक गार्म का नव निर्माण लागत 33.10 लाख रुपये
विकासखण्ड भिकियासैण के अन्तर्गत बडियाली से किनारी बाजार मोटर मार्ग में इण्टरलौकिंग टाईल्स का निर्माण कार्य लम्बाई 1.18 किमी लागत 100.27 लाख रुपये
नगर पंचायत भिकियासैंण में टैक्सी स्टैण्ड का निर्माण कार्य लागत 89.63 लाख रुपये भिकियासैंण उगलिया राइजिंग मेन एवं अन्य कार्य लागत 499.61 लाख रुपये
विकासखण्ड भिकियासैंण अन्तर्गत ग्राम पंचायत सीम में घडकुआ से बिनोली तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण लागत 276.09 लाख रुपये
नगरपालिका चिलियानौला रानीखेत अर्न्त्गत मिनी नलकूप का निर्माण कार्य लागत 135.82 लाख रुपये

विघानसभा द्वाराहाट

जालली-गिरखेत से अनुसूचित बस्ती भेटी तक मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 74.50 लाख रुपये
चौखुटिया में कुथलाड़ नदी पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण लागत 293.38 लाख रुपये
राजकीय पॉलिटैक्नीक द्वाराहाट में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य लागत 260.60 लाख रुपये

विधानसभा सल्ट

रोटापानी बैण्ड से तिमिलटनौला तक मोटर मार्ग का सुधारीरण एवं डामरीकरण कार्य लागत 102.67 लाख रुपये
राइंका चिंतोली, स्याल्दे में कम्प्यूटर कक्ष तथा कला एवं शिल्प कक्ष का निर्माण कार्य लागत 39.76 लाख रुपये
राउमावि मैठाणी में विज्ञान प्रयोगशाला व कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण कार्य लागत 44.07 लाख रुपये
मुख्य सड़क से चौहान बाखली को सड़क निर्माण कार्य लागत 69.46 लाख रुपये

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …