Breaking News

ब्रेकिंग: अल्मोड़ा से दिल्ली जा रही रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत, यात्रियों की मची चीख पुकार

-हादसे में बाल-बाल बचे 44 यात्री, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

गरमपानी: अल्मोड़ा से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही रोडवेज बस की खैरना के पास एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गयी। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में भौर्या बैंड के पास अल्मोड़ा से दिल्ली को जा रही रोडवेज बस की ट्रक से जोरदार भिडंत हो गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच पड़ी। बस में सवार 44 यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे से हाईवे में दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लग गई।

घटना की सूचना मिलने पर खैरना चौकी से चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी मौके पर पहुंचे। बस को हाईवे से किनारे कर बमुश्किल यातायात सुचारू कराया गया।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

अल्मोड़ा में सड़क हादसा, कैदियों को पिथौरागढ़ ले जा रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे में दन्या …