अल्मोड़ा: सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है। राजस्व व पुलिस विभाग ने नगर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए अतिक्रमणकारी के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
उपजिलाधिकारी सदर जयवर्द्धन शर्मा ने बताया कि दुगालखोला निवासी गोविंद लाल पुत्र स्व. लछम लाल द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा मौके पर जाकर सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया और लोक निर्माण विभाग द्वारा बोर्ड भी लगाया गया।
एसडीएम जयवर्धन शर्मा ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने पर गोविंद लाल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने नगरवासियों से अपील की है कि यदि किसी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है तो उसे तत्काल हटा लिया जाए। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।