Breaking News

रामकृष्ण कुटीर की जाति, धर्म, सम्प्रदाय के भेदभाव से रहित समाज सेवा, 190 जरूरतमंद परिवारों व नौनिहालों को बांटे गर्म वस्त्र

पिथौरागढ़: रामकृष्ण कुटीर, अल्मोड़ा द्वारा गुरुवार को ग्राम सभा दौली कौली के लालघाटी स्थित जन मिलन केंद्र में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं के जरूरतमंद लोगों व कई विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र—छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरित किए गए।

गुरुवार सुबह वाहन को कुटीर प्रांगण से वाहन को लालघाटी, थल के लिए रवाना करते हुए अपने संदेश में कहा कि विश्व के अनेक देशों में स्थित व भारत के अनेक राज्यों में स्थापित रामकृष्ण मिशन व मठों के केंद्रों के माध्यम से समाज सेवा, जीव सेवा व मानव कल्याण के कार्य किए जाते है। उन्होंने कहा कि मिशन द्वारा यह कार्य जाति, धर्म, सम्प्रदाय के भेदभाव से रहित होकर नर सेवा ही नारायण सेवा मानकर किया जाता है।

इस दौरान ग्राम सभा दौली कौली के धाराकौली, बिजानी, टोपराधार, पमतोड़ी, पूनीगांव, कौली, तिलाड़ी, डुंगरगाड़ा, देवली, सानीखेत, बगजीबाला, लामाघर, डुंगरी, बल्याउं आदि के करीब दो दर्जन गांवों के 190 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इसके अलावा राउमावि धाराकौली के 20 बच्चों, राप्रावि लाराकौली व आंगनबाड़ी के 18 बच्चों, राप्रावि टोपराधार व आंगनबाड़ी टोपराधार के 10 बच्चों, राप्रावि पमतोड़ी व आंगनबाड़ी पमतोड़ी के 6 बच्चों को गर्म वस्त्र प्रदान किए गए।

ग्राम सभा दौली कौली के सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक सिंह खड़ायत ने रामकृष्ण कुटीर द्वारा क्षेत्र की जनता के लिए किए गए इस सामाजिक कार्य की भूरि भूरि प्रशंशा की।उन्होंने रामकृष्ण कुटीर का विगत चार वर्षों में दूसरी बार जनसेवा का प्रेरणादायी कार्य किये जाने पर क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार जताया।

इस पहले जन​ मिलन केंद्र पहुंचने पर स्वामी हरीश्वरानंद व अन्य स्वयं सेवकों का ग्राम दौली कौली की प्रधान रेखा खड़ायत, त्रिलोक सिंह खड़ायत, लक्ष्मण कन्याल, कल्याण सिंह, खड़क सिंह समेत ग्राम सभा के वरिष्ठ नागरिकों ने स्वागत किया।

शिक्षक राजेंद्र सिंह खड़ायत ने अल्मोड़ा से आए अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों व समस्त जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में गोपाल सिंह पानू, मोहन कन्याल, अमन कुमार, रमेश चंद्र भट्ट, मुन्ना उपाध्याय, कुंदन राम, त्रिभुवन जोशी, महेश पांडे, गोपाल नेगी, राजेश गिरी, रवि कनवाल, पूरन सिंह जलाल, दीपक सिंह, कुंदन सिंह, भवान सिंह, हरीश सिंह, कमल कन्याल, हयाद राम, खड़क सिंह बोरा, तारा दत्त जोशी, गणेश जोशी, वीरेंद्र खर्कवाल, लाल सिंह, मनोज बसेड़ा, बहादुर सिंह चौहान, डिगर सिंह खड़ायत, ललित खड़ायत, राम​ सिंह महर, मान सिंह कार्की, दीपक कुमार, भास्करानंद जोशी, चंद्र बल्लभजोशी, हिमांशु जोशी, जितेंद्र चंद, जीवन पाटनी, बबलू कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …