Breaking News

अल्मोड़ा के हर्षित, मानस व यश करेंगे राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व, तीनों होनहारों ने बनाए ये मॉडल

अल्मोड़ा: राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए जिले के तीन छात्रों का चयन हुआ है। विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से मानस बिष्ट, इंटर कॉलेज सिनार के हर्षित बिष्ट तथा राजकीय इंटर कॉलेज बसेड़ी से यश तिवारी का चयन एनसीईआरटी द्वारा किया गया है। ये तीनों होनहार छात्र जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर के नेतृत्व में तीनों छात्र राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक महाराष्ट्र पुणे में आयोजित की जाएगी। जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर ने बताया कि इंटर कॉलेज सिनार, भिकियासैंण में अध्ययनरत हर्षित बिष्ट द्वारा दिव्यांगों के लिए एक ऐसे ट्रैफिक सिग्नल का मॉडल बनाया गया है, जिससे दिव्यांग व्यक्ति बिना किसी सहारे के आसानी से ट्रैफिक सिग्नल पर रोड क्रॉस कर सकते हैं। ट्रैफिक सिग्नल पर दिव्यांग व्यक्ति (ब्लाइंड) के हाथ में एक वाइब्रेसन होगा कि ग्रीन लाइट जल गई है। अब वह रोड क्रॉस कर सकता है तथा ट्रैफिक सिग्नल पर अलार्म भी बजेगा। जब तक ग्रीन लाइट होगी, इस प्रकार ब्लाइंड व्यक्ति आसानी से रोड क्रॉस कर पाएंगे।

यश तिवारी द्वारा गणित पर आधारित मॉडल का निर्माण किया है। गणित के कठिन संबोधो को खेल के माध्यम से बच्चों को सिखाने हेतु आधारभूत सिद्धांत बनाये हैं। तथा खेल-खेल में गणित के बेसिक कान्सेप्टों का ज्ञान कराना मॉडल का माध्यम से बताया गया है। हम मॉडल के माध्यम से गणित से संबंधित अधिक से अधिक सिद्धांतों को आसानी से सीखा जा सकता है तथा गणित के प्रति छात्र-छात्राओं में रुचि जागृत की जा सकती है।

नगर के रानीधारा स्थित विवेकानन्द इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा के मानस बिष्ट द्वारा आई.ओ.टी. ट्रक का मॉडल बनाया गया है। इसके द्वारा ट्रक ड्राइवरों की जिन्दगी को आसान किया जा सकता है। इसमें ट्रक को मोबाइल से कन्ट्रोल किया जा सकता है। 360 डिग्री पर अपनी जगह पर झुकाया जा सकता है। इसमें रडार लगाया गया है। आई.आर सेसर के द्वारा बम की खोज कर सकता है। किसी को वाइस मैसेज रिकार्ड करके भेजने हेतु डिवाइस लगायी गई है। यह ट्रक ऑटो पाइलट मूड के साथ वाइस मैसेज से भी चलेगा।

हर्षित बिष्ट के गाइड शिक्षक कैलाश भट्ट, मानस बिष्ट के दीपक मेहता तथा यश तिवारी के गाइड शिक्षक बलवन्त नेगी है।

छात्रों की इस उपलब्धि पर सांसद अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, जिलाधिकारी विनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य शिक्षा अधिकारी ए डी बलोदी, जिला शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, चन्दन सिंह बिष्ट, प्रकाश जंगपांगी, हरीश रौतेला, विनय कुमार, पुष्कर लाल टम्टा, वन्दना रौतेला, प्रेमा बिष्ट, प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल, प्रधानाचार्य जय नारायण ने बच्चों की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बच्चों को बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …