Breaking News

धूमधाम से मनाया गया अटल उत्कृष्ट राइंका दन्या का वार्षिकोत्सव, बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

अल्मोड़ा: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, दन्या का वर्ष 2023-24 का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती दी। जिसमें झोड़ा, छपेली, कुमाऊंनी गीत गायन मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मनोज पंत, विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष पूरन चंद्र पाण्डेय व विद्यालय के प्रधानाचार्य खान उमैर असगर ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मनोज पंत ने अपने संबोधन में छात्रों से अपने जीवन में धैर्य, अनुशासन के गुणों को विकसित करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के कई टिप्स दिए।

मुख्य अतिथि पंत द्वारा विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक सर्वोत्तम अनुशासित बच्चों को ट्रैक सूट देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार विद्यार्थियों अरुणोदय सिंह बोरा एवं बबीता पुरी को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक त्रिभुवन बिष्ट ने वर्तमान में शिक्षा क़ी बदलती चुनौतियों, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, स्व-अनुशासन मुद्दों पर विस्तारपूर्वक छात्र—छात्राओं जानकारी दी साथ ही विद्यार्थियों को जीवन निर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से रटने क़ी प्रवृत्ति पर रोक लगाकर रचनात्मकता पर बल दिए जाने क़ी बात कही।

विद्यालय के शिक्षक प्रकाश चंद्र डोरबी ने कुमाऊनी कविता ‘तुमर वोटक कीमत तुम नी जाड़ना, एक बटन दबुढ़क कीमत नी पछयाड़ना’ स्वरचित कविता प्रस्तुत की। जिसका उद्देश्य लोगों को मतदान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने व मजबूत लोकतंत्र के निर्माण पर बल देना था। वही, शिक्षक संतोष कुमार ने कुमाऊनी गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। शिक्षक जीवांनन्द जोशी ने छात्रों को प्रेरणादायक प्रसंग सुनाए एवं कविताओं के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया।

अंत में प्रधानाचार्य खान उमैर असगर द्वारा वर्तमान सत्र में विद्यालय की उपलबधियों को साझा किया गया। इस दौरान छात्रों की उपलब्धि पर उन्हें पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह मेहता ने किया।

कार्यक्रम में उषा रानी, शिल्पी जोशी, सुरभि बहुखंडी, सरोजनी धपोला, के एस धामी, ललित जोशी, सुभाष राम, ममता प्रजापति, कैलाश भट्ट, पुरन सिंह पैनवाल, भावना तिवारी, रोहित पंत पूर्व एस एम सी अध्यक्ष कैलाश पंत आदि मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …