Breaking News

राज्य आंदोलनकारियों व ग्रामीणों ने दिया धरना, क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण की उठाई मांग

अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर नगरखान में राज्य आंदोलनकारियों तथा ग्रामीणों ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रांगण में धरना दिया तथा सरकार से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की। धरने के माध्यम से जहां आंदोलनकारियों ने पेंशन बढ़ाने, क्षैतिज आरक्षण लागू करने, आश्रितों को पेंशन तथा चिन्हीकरण की मांग की वहीं, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में शीघ्र डाक्टर की नियुक्ति, राजकीय इंटर कालेज के भवन निर्माण, गणित विषय खोलने, आधार और राशनकार्ड को ग्राम पंचायत स्तर पर अपडेट करने की मांग की।

धरने में वक्ताओं ने बीपीएल सर्वे करने, नगरखान में एलोपैथिक चिकित्सालय खोलने, खेतीगाड़ से भेटा लिंक मार्ग, डालाकोट में सोलर पंप योजना बनाने, नगरखान में बैंक खोलने, आवास विहीनों को आवास देने, ढाना मुनेश्वर मोटर मार्ग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने, मनिआगर नगर खान मोटर मार्ग में शीघ्र डामरीकरण, सिरोंनिया डालाकोट मोटर मार्ग में डामरीकरण तथा विस्तारीकरण की मांग की गई।

वक्ताओं ने सांसद निधि शुरू होने से आज तक किसी भी सांसद द्वारा नगर खान क्षेत्र में सांसद निधि से कोई कार्य न किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया तथा सरकार से सवाल पूछा​ कि क्या क्षेत्र की जनता का काम केवल वोट देना है? ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी स्थिति जनता वोट के बहिष्कार को बाध्य हो जायेगी।

धरने में ब्रह्मानन्द डालाकोटी, दौलत सिंह बगड्वाल, गोपाल सिंह बनौला, तारा राम, नवीन डालाकोटी, सुन्दर सिंह, गोपाल सिंह गैड़ा, मनोरमा, जानकी देवी, शंभू दत्त, कृष्ण चन्द्र, शंकर दत्त, भुवन चंद्र, नरेंद्र प्रसाद, आन सिंह, हरीश डालाकोटी, गीता देवी, ममता देवी, पूरन राम, शंकर सिंह, तारादेवी, बसंत बल्लभ, पूरन सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …