Breaking News

पीएम श्री GGIC द्वाराहाट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, छात्राओं की हुई रक्त और नेत्र जांच

द्वाराहाट: पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में बुधवार को छात्राओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में हेल्थ टीम द्वारा कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं की रक्त और नेत्र जांच की गई।

सोमेश्वर पैथोलॉजी लैब के जगदीश कांडपाल ने छात्राओ को रक्त संबंधी विविध जानकारी जैसे रक्त ग्रुप, आर. बी .सी., डब्ल्यू .बी. सी., प्लेटलेट्स, टी. एल. सी., डी. एल.सी. आदि से अवगत कराया। जबकि सोमनाथ नेत्र सेन्टर के वासुदेव बोरा ने नेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की।

प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने अपने संबोधन में इस स्वास्थ्य शिविर को छात्राओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण एवं लाभदायक बताते हुए स्वस्थ रहने के लिए छात्राओं से नियमित व्यायाम करने को कहा।

इस अवसर पर हेमा त्रिपाठी, माया मेहरा, मंजू रावत, प्रेमा जोशी, देवकी जोशी सहित समस्त शिक्षिकाएं व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

 

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …