Breaking News

नशा मुक्त अल्मोड़ा के लिए जल्द शुरू होगा अभियान: नेगी

अल्मोड़ा: नगर में तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए नगर के युवाओं द्वारा पहल की गई है। शनिवार को नगर के एक होटल में आयोजित बैठक में नशा मुक्त अल्मोड़ा अभियान को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान अभियान की रणनीति तय की गई।

जिला मंत्री भाजपा देवाशीष नेगी ने कहा कि आज नशा काफी हद तक पैर पसार चुका है। युवा वर्ग सबसे अधिक इसकी चपेट में आया है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी समेत मोहल्लों में चौपाल लगाकर विद्यार्थियों, युवाओं व लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा। युवाओ को खेलों की ओर जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

नेगी ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से युवाओं की टीम ने 2024 में अल्मोड़ा को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है। जल्द ही यह अभियान शुरू किया जाएगा।

बैठक में भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष चंदन बहुगुणा, आदित्य राणा, गौरव किशोर, प्रकाश बिष्ट, तेज सिंह कनवाल, मोहित बिष्ट, कनक पंत, पारस कांडपाल, मोहित कोरंगा आदि मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …