Breaking News

गजेन्द्र को सौंपी फार्मेसिस्ट संघ के कुमाऊं मंडल की कमान, फार्मासिस्टों ने जताई खुशी

 

अल्मोड़ा: डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिशन उत्तराखंड की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी ने राज्य समिति का विस्तार करते हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र सूरी ताड़ीखेत में तैनात फार्मेसिस्ट गजेन्द्र कुमार पाठक को मंडलीय अध्यक्ष कुमाऊं का पदभार सौंपा गया है। पाठक पूर्व में संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री और अल्मोड़ा के जिला मंत्री रह चुके हैं।

 

 

 

उधम सिंह नगर के फार्मेसिस्ट ठाकुर प्रेम शंकर सिंह को मंडलीय सचिव और हल्द्वानी में तैनात दिगंबर सिंह रावत को मंडल कोषाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुधा कुकरेती की अध्यक्षता और महामंत्री सतीश चन्द्र पाण्डेय के संचालन में आयोजित बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल बिष्ट, उपाध्यक्ष ब्रिजेश कुमार, संगठन मंत्री टी आर रौथाण, संयुक्त मंत्री आजाद चौधरी, कोषाध्यक्ष हरीश उनियाल और संप्रेक्षक संजय कुमार असवाल ने एक स्वर से मंडलीय पदाधिकारियों के मनोनयन को स्वीकृति प्रदान की।

 

 

पंवार को मंडलीय अध्यक्ष गढ़वाल की जिम्मेदारी

बैठक में हरिद्वार के वरिष्ठ फार्मेसिस्ट पुष्कर सिंह पंवार को मंडलीय अध्यक्ष गढ़वाल बनाया गया है। देहरादून के मुकेश नौटियाल को मंडलीय सचिव, कालसी ब्लॉक में तैनात फार्मेसिस्ट कमल मेहता को मंडलीय कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है।

मंडलों के लिए मनोनीत पदाधिकारियों की देख रेख में संबंधित मंडलों में जिला शाखाओं के चुनाव कराए जायेंगे। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा अल्मोड़ा ने जनपद के सदस्य को मंडल अध्यक्ष का पदभार मिलने पर खुशी जताई है।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …