Breaking News
Weather alert
Weather alert

बारिश-बर्फबारी का इंतजार होगा खत्म, प्रदेश में इतने दिन बाद बदलेगा मौसम

 

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का इंतजार अगले सप्ताह तक पूरा हो सकता है। 9 जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी होने से ठंड बढ़ने के आसार हैं। हालांकि बारिश होने से मैदानी इलाकों में कोहरे और गलन वाली ठंड से राहत मिलेगी। इससे पहले आज से अगले तीन दिन तक प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहेगा।

 

शीतकाल में बारिश न होने और मैदानी इलाकों में कोहरा बीते लंबे समय से परेशान कर रह रहा है। ऐसे में 9 जनवरी के बाद बारिश होने के बाद कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि मौसम के पैटर्न में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते साल भी ऊंचाई वाले इलाकों में देरी से बर्फबारी देखने को मिली थी। इसका मुख्य कारण तापमान में बढ़ोतरी होना है।

 

मौसम शुष्क रहने से दिन का तापमान बढ़ रहा है और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बारिश होने के लिए बादल का बनना बहुत जरूरी है। लेकिन प्रदेश भर के किसी भी इलाकों में अभी बादल नहीं बन रहे हैं। लेकिन आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

 

Check Also

Road accident:: हल्द्वानी में कार व स्कूटी की टक्कर, अल्मोड़ा के दो युवकों की मौत

हल्द्वानी: मंडी चौकी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार व स्कूटी की टक्कर हो गई। …