Breaking News

Uttarakhand news: अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के लिए केमू सेवा ठप, यात्री परेशान

-बस सेवा बंद होने से यात्री टैक्सियों से महंगा सफर करने को मजबूर

नैनीताल: कुमाऊं मोटर्स आनर्स यूनियन (केमू) की नैनीताल-पिथौरागढ़, नैनीताल-पांखु, नैनीताल-देघाट तथा नैनीताल-अल्मोड़ा की बस सेवा बंद हो गई हैं। इन बस सेवाओं के बंद होने से यात्री काफी परेशान हो रहे है।

 

 

नैनीताल से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए पहले चार से पांच बस सेवाएं संचालित होती थी। अब यहां से एकमात्र नैनीताल-बेतालघाट सेवा सुचारु रह गई है। इस कारण भवाली, कैंची, सुयालबाड़ी, अल्मोड़ा, कौसानी, गरुड़, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री अल्मोड़ा, देघाट, बागेश्वर पहुंचने के लिए दो से तीन वाहनों को बदलने के लिए मजबूर हैं। लोगों को टैक्सियों से महंगा सफर करना पड़ रहा है।

 

 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक केमू सचिव एलएम रे ने कहा कि उक्त मार्गों पर पुन: बसों के संचालन को लेकर मांग की गई है। यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके निरंतर प्रयास किए जा रहे है।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …