Breaking News

Almora news: केवीआर हॉस्पिटल ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 250 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

 

अल्मोड़ा: केवीआर हॉस्पिटल काशीपुर (KVR Hospital Kashipur) की ओर से बुधवार को नगरपालिका परिषद में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के 250 से अधिक लोगों ने नगरपालिका पहुंचकर कर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। उपचार को पहुंचे मरीजों को निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए केवीआर हॉस्पिटल का आभार जताया और अस्पताल प्रबंधन के इस पहल की सराहना की।

 

 

इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बाल रोग, जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञों समेत अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार किया गया साथ ही उन्हें आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिए गए।

केवीआर हॉस्पिटल काशीपुर के मार्केटिंग डायरेक्टर मोहित वोहरा ने बताया कि अस्पलाल की ओर से इससे पहले रामनगर, हल्द्वानी, रुद्रपुर, गदरपुर समेत कई जगहों पर कैंप लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय जिलों के अधिकांश लोग आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते है इसलिए अल्मोड़ा ​में पहली बार कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अल्मोड़ा समेत अन्य पहाड़ी जिलों में निशुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगा।

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …