-अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, परिजनों में मचा कोहराम
भिवानी: श्री रामजन्म भूमि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जहां पूरे देश में भक्तिमय माहौल है। वही, हरियाणा के भिवानी से एक दुखद खबर सामने आ रही है। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भिवानी में राज तिलक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामलीला मंचन के दौरान हनुमान का किरदार कर रहा शख्स अचानक मंच पर गिर पड़ा। आनन-फानन में लोग उन्हें अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मीडिया रिपार्ट्स के मुताबिक, पहले अन्य कलाकारों और दर्शकों ने सोचा की हनुमान बने हरीश अभिनय ही कर रहे हैं, जब मंच पर मौजूद लोगों उनको उठाने की कोशिश की तो वो नहीं उठे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। हरीश बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर अधिकारी थे। मृतक हरीश पिछले 25 सालों से हनुमान का किरदार निभा रहे थे।
अस्पताल के डॉक्टर विनोद अंचल ने बताया कि हरीश नाम के व्यक्ति को अस्पताल में लाया गया था। अस्पताल में लाने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया। वही, मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।