Breaking News

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंगलता में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं ने निकाली शोभायात्रा

अल्मोड़ा: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर भैंसियाछाना के ग्राम मंगलता में कलश यात्रा समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़ भागीदारी की।

सुबह पहले सेराघाट में सरयू नदी से जल भरकर रामभक्तों ने सेराघाट निकट शिव मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। जिसके बाद मां भगवती मंदिर मंगलता में सुंदरकांड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गोविंद सिंह रीठागाढ़ी की सांस्कृतिक टीम द्वारा भजन-कीर्तन गाकर पूरा भक्तिमय माहौल बना दिया। अंत में प्रसाद के रूप में माघी खिचड़ी वितरित की गई।

 

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल रावत, ग्राम प्रधान डूंगरलेख गीता चम्याल, पूर्व बीडीसी मेंबर विनोद राम, बंसी बाबा, धीरज नेगी, संजय नेगी, कुंदन सिंह, पंकज सिंह, रवि नेगी, दान सिंह, संजय भट्ट, लक्ष्मण सिंह रावल, कृष्णा सिंह रावल, कुंदन बानी, पंकज पांडे, अंकित सिंह, पंकज नेगी, मयंक सिंह समेत कई लोगों ने सहयोग दिया।

 

 

Check Also

breaking

संदिग्ध हालत में मंदिर के पास मिला युवती का शव, मचा हड़कंप

-पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखा, शिनाख्त के प्रयास में …