अल्मोड़ाः जिले में एक गुलदार का शव मिला है। घटना जागेश्वर रेंज के कोटेश्वर कोटलिंग क्षेत्र की है। जहां गुरुवार सुबह ग्रामीणों को एक गुलदार मृत अवस्था मे मिला। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची। वन विभाग की टीम गुलदार के शव को कब्जे में लेने के बाद उसे रेसक्यू सेंटर अल्मोड़ा लाई। जहां दो पशु चिकित्सकों के पैनल ने गुलदार के शव का पोस्टमार्टम किया।
वनक्षेत्राधिकारी जागेश्वर रेंज केवलानंद पांडे में बताया कि मादा गुलदार की उम्र करीब 4 से 5 वर्ष के बीच है। गुलदार के गले में दो गहरे छेद हुए हैं। आशंका है कि आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत हुई हो। उन्होंने बताया कि पोस्मार्टम कार्यवाही के बाद शव को नष्ट कर दिया गया है।