Breaking News

कार्मिकों ने डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे पूर्ण कार्यबहिष्कार व आंदोलन

अल्मोड़ाः जल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चा का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने गुरुवार को डीएम विनीत तोमर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कर्मचारियों ने इससे पहले पेयजल और सीवरेज कार्यों को जल निगम को न देकर यूयूएसडीए संस्था से कराए जाने के विरोध में पेजयल निगम कार्यालय में दो घंटे का सांकेतिक प्रदर्शन भी किया।

 

 

ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि कर्मचारी शहरी विभाग के तहत संचालित यूयूएसडीए संस्था से निर्माण कार्य कराए जाने का विरोध कर रहे हैं। अब तक मामले में कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे कार्मिकों में सरकार के प्रति आक्रोश है। इसके अलावा जल संस्थान व जल निगम का एकीकरण कर राजकीयकरण की मांग पर लंबित है। चेतावनी दी कि जल्द मांग पूरी नहीं होने पर जल निगम और जल संस्थान के समस्त कार्मिक पूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

ज्ञापन देने वालों में संजीव वर्मा, नरेंद्र बिष्ट, राहुल बिष्ट, दीपक जोशी, अरुण कठैत, लता दुर्गापाल, दीपक तिवारी, कुंदन अधिकारी, राजेंद्र बिष्ट, रणजीत बिष्ट, संगीता आर्या, राजू बिष्ट, दिनेश तिवारी, मनौता देवी, गंगा देवी, दीपा जोशी, दिनेश भट्ट, पंकज आर्या, शुभम बेलवाल, साहिल पंत, दीपक टम्टा, देवेंद्र सिंह, जीवन सिंह, पंकज शर्मा, प्रवीण कुमार, कमला देवी, बचुली देवी, प्रताप सिंह कनवाल, चंद्रशेखर तिवारी, टिंकू राम, अनिल कनवाल, भीम सिंह फर्त्याल आदि शामिल रहे।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …