Breaking News

Almora breaking: पुलिस विभाग में इंस्पेक्टरों के तबादले.. ये बने अल्मोड़ा व रानीखेत के नए कोतवाल

 

अल्मोड़ा: एसएसपी देवेंद्र पींचा ने तीन निरीक्षकों के तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस लाईन में तैनात इंस्पेक्टर जगदीश चन्द्र देउपा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा बनाया गया है। जबकि इंस्पेक्टर हिमांशु पंत को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही, इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह रावत को प्रभारी यातायात व्यवस्था, सर्किल रानीखेत के पद पर तैनात किया गया है।

 

 

गौरतलब है कि हाल ही में डीआईजी कुमाउं की ओर से पुलिस विभाग में कई इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए थे। जिसमें कोतवाल अल्मोड़ा अरूण कुमार, कोतवाल रानीखेत राजेश यादव व निरीक्षक अजय लाल साह का ट्रांसफर किया गया था। जिसमें अरूण कुमार व राजेश यादव को पिथौरागढ़ व अजय लाल साह का बागेश्वर स्थानांतरण किया गया है।

अन्य जिलों से ट्रांसफर होकर अल्मोड़ा आए तीनों निरीक्षकों को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस लाईन से स्थानांतरित कर उक्तों पदों पर जिम्मेदारी सौंपी है।

 

Check Also

news logo

राजकीय वाहन चालक महासंघ के अधिवेशन की तैयारी तेज, 8 फरवरी को विकास भवन में होगी बैठक

अल्मोड़ा। राजकीय वाहन चालक महासंघ की जनपद कार्यकारणी की बैठक आगामी आठ फरवरी को विकास …