Breaking News

Snowfall: उत्तराखंड में यहां बर्फबारी शुरू… दिलकश हुआ नजारा

-बर्फबारी होने से सेब बागवानों और काश्तकारों के चेहरे खिले

 

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में आखिरकार मौसम मेहरबान हो गया है। बुधवार सुबह गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फबारी होने से सेब बागवानों और काश्तकारों के चेहरे खिल गए हैं।

 

 

मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान सही साबित होता नजर आ रहा है।

 

ये भी पढ़ें-

Uttarakhand Weather: इन जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें IMD ने क्या कहा?

 

 

 

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम समेत ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। जहां लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। इस समय बर्फबारी सेब के पौधों के लिए जरूरी है। ताकी, सेब की अच्छी पैदावार हो सके।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

 

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …