Breaking News

कैरियर व गाइडेंस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को दिए सफलता पाने के टिप्स

 

अल्मोड़ाः नगर से लगे राजकीय इंटर काॅलेज स्यालीधार में विद्यार्थियों के लिए कैरियर व गाइडेन्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा कैरियर रोजगार सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की गई तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए टिप्स दिए गए।

 

 

जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा की मनोचिकित्सक डॉ. रीतिका व आररटीओ अधिकारी डाॅ. गुरुदेव सिंह द्वारा अलग अलग तकनीकी सत्रों में विद्यार्थियों की कैरियर गाइडेन्स सम्बन्धी शंकाओं का विस्तृत समाधान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य यू सी पांडे द्वारा सभी अथितियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ. प्रभाकर जोशी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों नंदन सिंह बोरा, हरीश आर्या, महेंद्र प्रकाश, ललित मोहन तिवारी, भावना धपोला, विनोद चंद्र जोशी, शिवराज बनकोटी, मनोज बिष्ट, नीतू कर्नाटक, सुंदर लाल, रेनू मेहता, ऋचा रानी, बीएड प्रशिक्षु अंजलि, तनुजा आदि द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …