Breaking News

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर इकाई का चुनाव कार्यक्रम घोषित, नामांकन और जमानत राशि हुई तय

अल्मोड़ाः प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर इकाई चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार कुल 6 पदों के लिए 3 मार्च 2024 को मतदान होगा। शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी दीप डांगी ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

मल्ला महल स्थित व्यापार मंडल भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य चुनाव अधिकारी दीप डांगी ने कहा कि कुल छह पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष (वरिष्ठ व कनिष्ठ), उपाध्यक्ष महिला, महासचिव, उपसचिव (वरिष्ठ व कनिष्ठ), कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। सभी पद पर एक मत डाला जाएगा। उपाध्यक्ष व उपसचिव के लिए वरिष्ठ व कनिष्ठ का निर्धारण मुख्य चुनाव अधिकारी व चुनाव समिति के द्वारा वोट गणना के आधार पर घोषित किया जाएगा।

 

 

मुख्य चुनाव अधिकारी दीप डांगी ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 18 फरवरी को अनन्तिम मतदाता सूची व 20 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। जिसके बाद 21 फरवरी को व्यापार मंडल भवन में नामांकन पत्रों की ब्रिकी, 23 फरवरी को नामांकन पत्रों की आपत्तियां मांगने व उनकी जांच, 24 फरवरी को नामांकन पत्र वापसी, 25 फरवरी को वैध नामांकन पत्रों का चुनाव चिन्ह आंवटन किया जाएगा। जबकि 3 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 6 पदों के लिए मतदान होगा। उसी दिन 3 बजे मतों की गिनती होगी और जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

मुख्य चुनाव अधिकारी डांगी ने कहा कि अब तक 2340 व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की सदस्यता ग्रहण की है। 20 फरवरी को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में नगरपालिका परिषद के तहत आने वाले सभी व्यापारी प्रतिष्ठानों के अलावा नगरपालिका परिधि से जुड़े क्षेत्र पपरशैली, खत्याड़ी, सरकारी की आली, मकेड़ी विश्वनाथ मार्ग, गोलनाकरड़िया क्षेत्र के व्यापारी भी मतदान में हिस्सा ले सकेंगे।

डांगी ने कहा कि प्रत्येक मतदाता व्यापारी वर्ष 2024 में जारी पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। पूर्व में जारी पहचान पत्र व रसीद सेे मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

चुनाव के लिए नामांकन व जमानत राशि तय कर दी गई है। जिसमें अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए नामांकन राशि 2 हजार रुपये तथा 5 हजार जमानत राशि रखी तय की गई है। उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद के लिए 1500 रुपये नामांकन व 3 हजार जमानत राशि निर्धारित की गई है। उपसचिव पद के लिए 1 हजार नामांकन व 2 हजार रुपये जमानत राशि तय की गई है।

मुख्य चुनाव अधिकारी दीप डांगी ने कहा कि व्यापार मंडल की उपविधि व बाॅयलाज के अनुसार ही चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। जो व्यापारी व्यापार मंडल की शर्तों को पूरा करेगा वही, अपने मतदान का उपयोग कर सकेगा। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए अन्य समितियों का गठन कर सभी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

प्रेस वार्ता में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सुशील साह, महामंत्री भैरव गोस्वामी, सह चुनाव अधिकारी गोविंद मटेला, सदस्यता प्रभारी अमित साह मोनू, चुनाव सदस्य हेम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष शहजाद कश्मीरी आदि मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …