Breaking News

परिवार संग उत्तराखंड पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, फैंस के साथ फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ दिए

-अभिनेता आमिर खान की एक झलक पाने के लिए जुटी प्रशंसकों की भीड़

 

मसूरी: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान अपनी पत्नी किरण और बेटे आजाद के साथ बुधवार को मसूरी के प्रसिद्ध स्कूल वुडस्टॉक पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ जमकर फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ दिए।

इस दौरान स्कूल के बच्चों ने आमिर खान के साथ फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ लिया। आमिर खान ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। लेकिन आमिर खान ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।

 

 

बताया जा रहा है कि आमिर खान अपने बेटे आजाद के दाखिले के सिलसिले में मसूरी के वुड स्टॉक स्कूल पहुंचे हैं। अभिनेता आमिर खान भारी सुरक्षा के बीच छावनी परिषद स्थित एक होटल पहुंचे। जहां पर उनसे मिलने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान ने स्कूल के जिम और ऑडिटोरियम में जाकर वहां के स्टाफ और बच्चों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से भी मुलाकात की और स्कूल की पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली।

 

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …