अल्मोड़ा: मुख्य प्रशासनिक अधिकारी व अन्य पदों पर सुगम से सुगम स्थानांतरण की मांग को लेकर कुमाऊं मण्डल, नैनीताल के मिनिस्ट्रियल कर्मियों द्वारा निदेशालय में सांकेतिक उपवास किया गया। कार्यक्रम को कुमाऊं मण्डल के सभी जिलों का समर्थन मिला है। मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, सचिव हरजीत, चंपावत जिलाध्यक्ष मिंटू सिंह राणा, जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा जितेन्द्र सिंह बोरा, जिला मंत्री पिथौरागढ़ नवीन पाठक आदि निदेशालय में सांकेतिक उपवास में बैठे हुए है।
इनके समर्थन में अल्मोड़ा में भी सभी ब्लाकों में धरना प्रदर्शन हुआ। भैसियाछाना में पूर्व मंडलीय मंत्री कुमाऊं मण्डल नैनीताल धीरेन्द्र कुमार पाठक, आलोक कुमार टम्टा, विशाल राणा, करन सेरोट, सी.एम भट्ट ने अपना समर्थन दिया।
धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि निदेशालय द्वारा लंबित मामलों के निस्तारण में कोई रूचि नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।
पदाधिकारियों व सदस्यों ने मांग की है कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य सदस्यों के निदेशालय में लंबित मामलों का आचार संहिता से पूर्व निस्तारण किया जाय।
जिला मुख्यालय में जनपदीय सचिव मुकेश चन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष मोहित कुमार पाण्डेय, संगठन मंत्री गोविंद सिंह मेहता, बलवंत सिंह तड़ागी, अवनीश पड़ियार, दीपिका मिश्रा, शालिनी शुक्ला, महेन्द्र सिंह भोज, देवेंद्र नेगी, हयात जम्याल, भुवन जोशी, पान सिंह मेर, योगेश तिवारी, जगदीश सिंह, पंकज जोशी, कमल बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, के के तिवारी आदि धरना-प्रदर्शन में मौजूद रहे।